आइए, अब मिखाइल बुल्गाकोव के उपन्यास ‘मास्टर और
मार्गारीटा’ पर कुछ चर्चा करें.
हम हर अध्याय की विशेष बातों की ओर ध्यान
देंगे.
आरम्भ करते हैं पहले अध्याय से . अगली पोस्ट
में मैं आपको इस अध्याय की विशेषताओं के बारे में बताऊँगी....तब तक ये रहा आपके
लिए होम-वर्क!
अध्याय पढ़ लीजिए और निम्न बातों पर ग़ौर कीजिए:
कथानक कहाँ पर घटित हो रहा है;
इस अध्याय में कितनी व्यक्ति रेखाएँ हैं;
वे कौन सी बात पर बहस कर रहे हैं;
कौन व्यक्ति अचानक प्रविष्ट हुआ;
उसकी बाह्य रूप रेखा कैसी है;
घटनाक्रम के स्थान तथा समय के बारे में आप क्या
कह सकते हैं?
इन प्रश्नों पर थोड़ा सा विचार करें, शीघ्र ही
फिर मिलेंगे!
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.